बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तैयारियां अंतिम चरण में

कपाटोद्घाटन को लेकर धाम में तैयारियां अंतिम चरण में हैं,आज शाम तक बाबा केदार की डोली धाम पहुंच जाएगी। कल सुबह करीब 7 बजे भक्तों के दर्शन के लिए कपाट खोल दिए जायेंगे।
बाबा केदार के दर्शन को लेकर देशभर से हजारों श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं, और कपाट खुलने के पावन अवसर पर विशेष पूजन-अर्चन की व्यवस्था की गई है।
धाम में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो चुका है, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल है। मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों को भव्य रूप से सजाया गया है
प्रशासन द्वारा सुरक्षा, स्वास्थ्य और यात्रा प्रबंधन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
