हल्द्वानी में पुलिस महकमा अलर्ट जगह जगह चेकिंग अभियान

हल्द्वानी एसएसपी के निर्देश पर सभी राजपत्रित अधिकारी स्वयं सड़कों पर उतरकर निगरानी कर रहे हैं। भीड़भाड़ वाले और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। रात में गश्त लगातार जारी है और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी बनी हुई है। रात्रि गश्त भी तेज कर दी गई है ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।बॉर्डर्स में चल रहे तनाव के दृष्टिगत पूरे जिले में नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड़ में है। पुलिस अलर्टनेस के साथ चैकिंग कर रही है। जनता की सुरक्षा को लेकर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस अलर्ट मोड में है।जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। जिले में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चैकिंग अभियान, महत्वपूर्ण स्थानों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन आदि पर पुलिस लगातार जा रही चैकिंग व गश्त की जा रही है। संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।

webtik-promo

Related Articles