मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

देहरादून मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि, दून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग सहित आठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। यहां पर गर्जन के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।उत्तराखंड के अनेक जिलों में आंधी, तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी है. 3 जिलों में औरेंज अलर्ट है. बारिश का ये सिलसिला और आगे बढ़ते हुए 13 मई तक जारी रहेगा.मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज गुरुवार 8 मई को उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश होगी. इनमें गढ़वाल मंडल के 6 और कुमाऊं मंडल के 5 जिले शामिल हैं. गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और देहरादून जिलों में बारिश होगी. इनमें से उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल और देहरादून जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। कई इलाकों में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

webtik-promo

Related Articles