विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी के पहाड़पानी में ‘जन–जन की सरकार, जनता के द्वार’ कार्यक्रम में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने धारी विकासखंड के पहाड़पानी क्षेत्र में आयोजित ‘जन–जन की सरकार, जनता के द्वार’ कार्यक्रम में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं विधायक एवं उपस्थित अधिकारियों के समक्ष रखीं।
विधायक कैड़ा ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने के निर्देश दिए। कई समस्याओं का निस्तारण कार्यक्रम स्थल पर ही किया गया, जिससे ग्रामीणों में संतोष और विश्वास का माहौल देखने को मिला।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि गांव के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार जनता के द्वार तक पहुंचकर उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर राज्य मंत्री शांति महरा, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) गोस्वामी, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।




