मेयर गजराज बिष्ट ने कटघरिया चौराहे का किया नामकरण

हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट ने आज कटघरिया चौराहे का नाम बदल कर 1008 हैड़ाखान बाबा रखा। यहाँ पर आये स्थानीय लोगों ने नाम को बदलने पर मेयर को बधाइयाँ दी साथ ही उनका मुँह भी मीठा करवाया,उन्होंने कहा की अभी तक उन्होंने चार चौहराओ का नाम बदल कर उनको एक अलग पहचान दी हैं। यहाँ कार्यक्रम में समाज सेवी कमल जोशी, हेम जोशी, चन्दन चंवाल, पार्षद हेमंत भट्ट, मनोज भट्ट आदि लोग सम्मिलित थे।
