IMD ने जारी किया भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के तीन जिलों के लिए अगले 24 घंटों के भीतर भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने संभावित खतरे को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जनपदों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के निदेशक के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन दिन उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभवना है। मौसम विभाग ने लोगों से नदी-नालों के पास जाने से बचने को कहा है। इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।