गौलापार अमित हत्याकांड: 6 दिन बाद बरामद हुआ बच्चे का सिर और हाथ, आरोपी निखिल जोशी गिरफ्तार

नैनीताल जनपद के गौलापार में हुए 10 वर्षीय अमित हत्याकांड में पुलिस ने 6 दिन बाद मृतक का सिर और दाहिना हाथ बरामद कर लिया है। 4 अगस्त को पिता खूबकरन मौर्य ने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 5 अगस्त को बच्चा आरोपी मोहन चन्द्र जोशी के बाड़े से प्लास्टिक के कट्टे में मृत पाया गया, लेकिन सिर और हाथ गायब थे।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर गठित तीन सर्च टीमों ने सीसीटीवी फुटेज, डॉग स्क्वॉड, ड्रोन और एफएसएल की मदद से जांच तेज की। आरोपी निखिल जोशी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या की और वारदात छुपाने के लिए सिर और हाथ काटकर गोठ में दबा दिए। पुलिस ने निशानदेही पर सिर, हाथ और चप्पल बरामद किए।
आईजी कुमाऊं ने टीम को ₹5000 और एसएसपी ने ₹2500 का इनाम देने की घोषणा की है।
