ओखलकांडा हादसे के घायलों का हालचाल जानने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट पहुँचे सुशीला तिवारी अस्पताल

हल्द्वानी विगत दिनों जनपद के ओखलकांडा ब्लाक के पटरानी गांव के हादसे में घायल लोगों के हालचाल जानने के लिए पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद अजय भटट ने मंगलवार को सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनकी कुशल क्षेभ जानी और उन्हें किसी भी प्रकार से घबराने, चिंता न करने का, साहस दिया तथा भर्ती मरीजों एवं परिजनों से अस्पताल द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं, भोजन व्यवस्था, दवाई आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा दुर्घटना में घायल मरीजों के उपचार का व्यय सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
श्री भटट ने कहा कि घायलों को उपचार के साथ ही हर आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमएस को दिये। इस दौरान श्री भटट ने मृतक एवं दुर्घटना में घायल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। वर्तमान में चिकित्सालय में 5 घायलों का उपचार चल रहा है घायलों की स्थिति सामान्य है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,नवीन भटट,रंजन बर्गली, साकेत अग्रवाल, डा0 जीएस तितियाल, उपजिलाधिकारी राहुल साह जनसम्पर्क अधिकारी आलोक उप्रेती आदि उपस्थित थे।
