ऊँचापुल क्षेत्र में पत्रकार पर जानलेवा हमला: जिला प्रशासन ने चौहान बिल्डर के अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोज़र

हल्द्वानी। ऊँचापुल क्षेत्र में कवरेज के दौरान पत्रकार दीपक अधिकारी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर चौहान बिल्डर से जुड़े अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
घटना बीते मंगलवार देर शाम की है। जानकारी के अनुसार, पत्रकार दीपक अधिकारी अपने साथी पत्रकार शंकर फुलारा के साथ ऊँचापुल के पास नहर किनारे बन रहे अवैध निर्माण की कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान चौहान बिल्डर के दो गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर हथियारों से लैस थे और उन्होंने पत्रकार को बुरी तरह पीटने के बाद करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल पत्रकार को बाहर निकाला और अस्पताल पहुँचाया। वर्तमान में उनका उपचार चल रहा है।
हमले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया। बुधवार को प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बुलडोज़र चलाकर अवैध निर्माण को जमींदोज़ कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।


