28 टेबल और 8 राउंड में होगी मतगणना, सुबह 8 बजे से होगा गणना कार्य

हल्द्वानी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आगामी 31 जुलाई को होने वाली मतगणना को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में तृतीय रैण्डमाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई। यह प्रक्रिया जिला निर्वाचन कार्यालय सभागार में राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षकों की उपस्थिति में संपन्न की गई।
1580 मतगणना कार्मिक तैनात
जिले के आठों विकास खंडों में मतगणना कार्य के लिए 316 सुपरवाइजर और 1264 मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं। प्रत्येक टेबल पर एक सुपरवाइजर और चार सहायक मौजूद रहेंगे।
दो पालियों में होगी मतगणना
मतगणना कार्य दो पालियों में संपन्न होगा। सभी कार्मिकों को 31 जुलाई की सुबह 6 बजे अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
कुल 129 टेबल लगाए जाएंगे
हल्द्वानी: 28 टेबल
रामनगर: 20 टेबल
धारी, ओखलकांडा, भीमताल, कोटाबाग, बेतालघाट: 14-14 टेबल
रामगढ़: 11 टेबल
सुरक्षा और व्यवस्थाएं सुदृढ़
मतगणना स्थलों पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेंगे।
पेयजल, एंबुलेंस और चिकित्सा टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
लाउडस्पीकर के माध्यम से परिणामों की घोषणा की जाएगी।
सात विकास खंडों में उप जिलाधिकारी और धारी ब्लॉक में सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी तैनात रहेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मतगणना कार्य पूरी पारदर्शिता, निष्पक्षता और शांति के साथ सम्पन्न किया जाए।



