थाल सेवा के माध्यम से लोगों के दिलों में राज

हल्द्वानी आज के दिन प्रकाश सिंह रौतेला PSR कम्पनी के मालिक किसी नाम के मोहताज नहीं हैं इतनी छोटी उमर में उनका काम बोलता है वह सिर्फ काम के लिए ही नहीं बल्कि अपने व्यव्हार के लिए जाने जाते हैं। आज उनकी कम्पनी ने थाल सेवा समिति हल्द्वानी के माध्यम से 1000 से अधिक लोगों को भोजन सेवा करवायी गई । PSR बिल्डर्स आज के दिन केवल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में ही अपनी पहचान नहीं कर रहा है बल्कि समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रसर है जैसे कोविड काल मे 50 दिनों तक मजदूर, जरूतमंदों की राशन सामग्री की व्यवस्था , हमारी संस्कृति व सांस्कृति कार्यकर्मो में प्रतिभाग, निर्धन असहायो को आर्थिक सहायता, बेजुबान जानवरों की सेवा, या किसी गेम्स में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना एवं अपने PSR टीम के लिए वेलफेयर फंड जैसे अनेक सामाजिक गतिविधियों में भागीदारी करता है । ये सब ईश्वर के प्रेरणा और आप सभी के सहयोग आशीर्वाद से कर पाना संभव है । जिसके लिए हम यूहीं सदैव प्रयासरत और प्रेरित रहेंगे 🙏
