स्मृति दिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्व. इंदिरा हृदयेश को किया याद


हल्द्वानी: पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की 84वीं जयंती सोमवार को “स्मृति दिवस” के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जिला और महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्व. इंदिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया।
स्वराज आश्रम में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत “इंदिरा हृदयेश अमर रहें” के नारों से हुई, और सभागार कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भावनाओं से गूंज उठा। इस दौरान कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की आँखें स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की स्मृति में नम हो गईं।मुख्य अतिथि के रूप में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश उपस्थित रहे। उन्होंने कहा, “माँ की कमी हमेशा महसूस होती है। हल्द्वानी के लिए उनके जो अधूरे सपने थे, उन्हें हम सब मिलकर पूरा करेंगे। यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने किया, जबकि अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने की। इस अवसर पर समाजसेवी गोविंद बिष्ट, महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगूड़ी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख भोला भट्ट, पार्षद रवि जोशी, पार्षद मोना शर्मा समेत कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कई वयोवृद्ध कांग्रेसी नेताओं को सम्मानित किया गया। इन नेताओं में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, एन.बी. गुणवंत, शोभा बिष्ट, दीप चंद्र पाठक, किशन डालाकोटी, इकबाल भारती, हरीश लाल वैध, ज्ञानी हरपाल सिंह सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। इन सभी को सॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और मिष्ठान वितरित किया गया।

Ad
webtik-promo

Related Articles