कैबिनेट मंत्री अग्रवाल का इस्तिफा, विवादस्पद बयान रही वजह

देहरादून। लम्बी जद्दोजहद के बाद आखिरकार कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज अपने पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया। उन्होंने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी और कहा कि वह सीएम धामी को इस्तीफा सौंपने जा रहे हैं। इस दौरान वह भावुक हो गए। इससे पूर्व उन्होंने अपने राज्य आंदोलन में संघर्ष और योगदान को बताया। उन्होंने कहा कि सदन में जो बयान दिया था उस पर उसी दिन सदन में स्पष्टीकरण भी दे दिया था। इसके बावजूद पूरा माहौल मेरे खिलाफ चलाया गया। मैं भी आंदोलनकारी रहा हूं, लेकिन आज ये साबित करना पड़ रहा है कि हमने भी प्रदेश के लिए योगदान दिया है, लेकिन आज जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा है उससे बहुत आहत हूं। इसलिए मुझे इस्तीफा देना पड़ रहा है।
बीती 21 फरवरी 2025 को उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में विवादास्पद बयान दिया था।
प्रदेशभर में उनके खिलाफ माहौल बना और जगह-जगह प्रदर्शन हुए। इतना ही नहीं कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मां गंगा की तट पर पहुंचकर माफी भी मांगी थी। वहीं उनके बयान के विरोध में गैरसैंण और हल्द्वानी में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का भी आयोजन किया गया था।
मंत्री अग्रवाल के इस्तीफे के इस निर्णय के बाद अब यह देखना होगा कि राज्य की राजनीति में आगे क्या बदलाव होते हैं।

webtik-promo

Related Articles