भाजपा ने दो नेताओं से पार्टी का दायित्व छीन लिया

भाजपा ने अपनी अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ाने पर लाखन निगलटिया एवम प्रमोद बोरा से पार्टी का दायित्व छीन लिया। लेकिन पार्टी से निष्काषित नही किया। जबरदस्त दवाब की राजनीति! राजनीति कब क्या करवा दें कोई कुछ नहीं कह सकता। अब क्या होगा? यदि बीजेपी ने यही करना था तो उमीदवारों की सिम्बल क्यों दिया गया, क्या बीजेपी के अंदर इतनी बगावत हैं।

Ad Ad
webtik-promo

Related Articles