हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश का बड़ा बयान,कहा मथुरा दत्त कांग्रेस के धोखेबाज

हल्द्वानी । विधायक सुमित हृदयेश ने मथुरा दत्त जोशी के बयान पर पलटवार करते हुए कह कि मथुरादत्त जोशी ने अपने निजी स्वार्थ के चलते कांग्रेस पार्टी को धोखा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम था। ऐसे में उनका मेरे प्रति इस प्रकार का बयान देना बिल्कुल भी उचित नहीं है।

सुमित हृदयेश ने कहा कि, “कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह एकजुट है और हम सभी कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के साथ मजबूती से खड़े होकर उन्हें चुनाव लड़वा रहे हैं। जो तथ्य स्पष्ट रूप से प्रत्यक्ष हैं, उनके लिए किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।”

उन्होंने आगे कहा कि मथुरादत्त जोशी, जो अब भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं, केवल राजनीतिक परपंच फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे निराधार बयानों से कांग्रेस पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित नहीं होगा। कांग्रेस का उद्देश्य हमेशा से जनता की सेवा और उनके हितों की रक्षा करना रहा है, और इसी संकल्प के साथ पार्टी आगे बढ़ रही है।

webtik-promo

Related Articles