अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने धाराली आपदा पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

अल्मोड़ा। आपदा की इस कठिन घड़ी में जरूरतमंदों की सहायता के लिए अल्मोड़ा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक आगे आया है। बैंक ने धाराली आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद हेतु 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।
यह राशि बैंक की ओर से जिला अधिकारी अल्मोड़ा को एक चेक के रूप में सौंपी गई, जिसे आपदा पीड़ित परिवारों तक पहुंचाया जाएगा।
बैंक प्रबंधन ने कहा कि “आपदा में फंसे लोगों की मदद करना केवल जिम्मेदारी ही नहीं, बल्कि हमारा मानवीय कर्तव्य है। हम उम्मीद करते हैं कि इस सहयोग से प्रभावित परिवारों को राहत मिलेगी और वे जल्द ही सामान्य जीवन की ओर लौट सकेंगे।”
स्थानीय लोगों ने बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में ऐसे कदम समाज के लिए प्रेरणादायक हैं।
