5 अगस्त को नैनीताल जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे भारी बारिश का अलर्ट


नैनीताल। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा 5 अगस्त को जनपद नैनीताल समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इसे देखते हुए प्रशासन ने जिले में सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।जिलाधिकारी वंदना ने बताया कि संभावित भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और नदी-नालों में तेज बहाव के खतरों को देखते हुए यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।किसी भी आपदा या आकस्मिक स्थिति में तुरंत सूचना निम्नलिखित आपदा नियंत्रण कक्ष नंबरों पर दी जा सकती है:
📞 05942-231178, 231179
📞 टोल फ्री नंबर: 1077जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

webtik-promo

Related Articles