आखिर बेलबाबा के पास ही क्यों हो रहे हैं सड़क हादसे!


हल्द्वानी– एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है बाइक सवार को बचाने की वजह से हादसा हुआ। शनिवार को हल्द्वानी रुद्रपुर हाईवे पर रामपुर रोड में बेल बाबा मंदिर के पास सुबह लगभग 8:30 बजे एक सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर HR 56 B 0698 हल्द्वानी से दिल्ली जा रही थी, जबकि एक मोटरसाइकिल सवार बिलासपुर की ओर जा रहा था। कार चालक निशांत के मुताबिक, मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। कार में तीन लोग सवार थे, जबकि मोटरसाइकिल पर दो लोग थे। फिलहाल, दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Ad
webtik-promo

Related Articles