प्रशासन ने अवैध कब्जों चलाया बुलडोजर

हल्द्वानी बुधवार को भी प्रशासन और नगर निगम की टीम ने बरेली रोड स्थित पुरानी कथा फैक्ट्री के पास 18 बीघा से अधिक सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाकर अपना बोर्ड लगाया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम राहुल शाह, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट समेत बड़ी संख्या में नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद रहे।
सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर प्रशासन और नगर निगम सख्त रुख अपनाए हुए है। अवैध कब्जों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के तहत न सिर्फ सरकारी जमीन पर कब्जा लिया गया बल्कि वहां मौजूद कई पुराने और अवैध निर्माणों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद नगर निगम ने कब्जाई गई जमीन पर अपना बोर्ड भी लगा दिया है। अब यह जमीन नगर निगम के स्वामित्व में है। कार्रवाई के दौरान आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी देते हुए एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि यह कार्रवाई सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाने के विशेष अभियान के तहत की गई है। उन्होंने कहा कि 18 बीघा से अधिक जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर लिया गया है और भविष्य में नगर निगम इस जमीन का उपयोग सुविधानुसार शहर के विकास कार्यों में करेगा।
वहीं नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जों के विरुद्ध आगे भविष्य में में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

webtik-promo

Related Articles