हल्द्वानी-यहां मनचलों को कराटे की दो छात्राओं ने सिखाया सबक देखें वीडियो
उत्तराखंड समेत पूरे ही देश में आज के समय में महिलाओं के साथ छेड़खानी रेप इत्यादि के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं जिसको रोकने के लिए सरकार के द्वारा कदम उठाए जाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी अपराधी गतिविधियां तेजी से बढ़ती जा रही है एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी के ठंडी सड़क का सामने आ रहा है जहां पर कराटे प्रशिक्षित लड़कियों को मंजिलों के द्वारा छोड़ा जा रहा था जिस पर बालिकाओं के द्वारा मनचलों को जबरदस्त सबक सिखाया गया जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव चौकी के पीछे ठंडी सड़क पर दो कराटे प्रशिक्षित छात्राओं ने अपने साथ बदसलूकी करने वाले मनचलों को करारा जवाब दिया।
यह घटना उस समय घटी जब ये छात्राएं ठंडी सड़क से गुजर रही थीं और दो मनचले उन्हें परेशान करने लगे।छात्राओं ने तुरंत अपने कराटे प्रशिक्षक महेंद्र भाकुनी द्वारा सिखाए गए आत्मरक्षा के गुरों का इस्तेमाल करते हुए उन मनचलों की जमकर धुनाई कर दी। यह साहसी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। कराटे कोच महेंद्र भाकुनी, जो भोटिया पड़ाव चौकी के पास स्थित पार्क में बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण देते हैं, ने इस घटना की सराहना की और कहा कि इस तरह की आत्मरक्षा की शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है ताकि बच्चे और महिलाएं खुद को सुरक्षित रख सकें