केदारनाथ में रेस्क्यू अभियान पूरा, आज से हेली सेवा के जरिये केदारनाथ यात्रा शुरू

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। वहीं बीते दिनों केदारनाथ पैदल मार्ग में बादल फटने और भूस्खलन से कई तीर्थयात्री फंस गये थे। जिनके लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

हेली सेवा शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केदारनाथ धाम और पैदल मार्ग पर पड़ावों पर फंसे सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अब सातवें दिन बचाव और राहत कार्य पूरा हो गया है। इसके साथ ही आज बुधवार से हेली सेवा के जरिये केदारनाथ यात्रा शुरू की जाएगी। जिसमें यात्रियों को हेली के किराये में 25 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। बताया है कि अभी जगह-जगह मार्ग ध्वस्त हुए हैं। इसके कारण अभी पैदल यात्रा स्थगित रहेगी।

webtik-promo

Related Articles