14 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक, पुलिस ने किया अरेस्ट



देहरादून के सहसपुर से किशोरी को बहला फुसलाकर घर से भगाकर दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है.


बता दें मामला सहसपुर थाने का है. किशोरी के पिता ने सात सितंबर को पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी 14 साल की नाबालिग बेटी को विशाल पुत्र सतीश और उसका साथी परवेज पुत्र वारिश बहला फुसलाकर भगाकर ले गये हैं. एसएसपी ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम का गठन कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

हिमाचल से हुआ अरेस्ट
पुलिस की टीम ने घटना में शामिल आरोपी विशाल (22) निवासी सहारनपुर को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से किशोरी को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Ad
webtik-promo

Related Articles