हल्द्वानी : 30 सितम्बर को प्रस्तावित बाज़ार बंद स्थगित,व्यापारियों को आश्वासन


हल्द्वानी में मंगल पड़ाव से लेकर रोडवेज चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण के मामले में संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति द्वारा 30 सितंबर यानि सोमवार को प्रस्तावित हल्द्वानी बाजार बंद को स्थगित कर दिया गया है।

डॉ अनिल कपूर डब्बू मंडी परिषद अध्यक्ष उत्तराखंड सरकार जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रताप बिष्ट द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया मुख्यमंत्री से जल्दी आपकी वार्ता कराई जाएगी।

व्यपारियों द्वारा इस आश्वासन पर बाजार बंद वापस ले लिया गया। कल दिनांक 30.9.2024 सोमवार संपूर्ण रूप से बाजार खुलेगा।

हेमचंद बुलुटिया ,अशोक गुप्ता ,बलविंदर सिंह ,मुकेश ढींगरा,विमल विरवानी ,अनिल गुप्ता , गौतम अरोड़ा, पंकज कंसल,संयुक्त व्यापारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी ,व्यापारिक संगठन, राजनैतिक, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने समर्थन पत्र दिया उनका भी धन्यवाद करते हैं

webtik-promo

Related Articles