हल्द्वानी-यहां लैब कोरप डाइगनोस्टिक द्वारा निःशुल्क ब्लड शुगर एवं यूरिक एसिड आदि की जाँच की
आदर्श नगर- गली नम-1, मुखानी, कालादुगी रोड, हल्द्वानी में प्रात: १:०० से 1:00 बजे दिन तक लैब कोरप डाइगनोस्टिक द्वारा निःशुल्क ब्लड शुगर एवं यूरिक एसिड आदि की जाँच की गई। शिविर में डा. अंकिता चान्दता (सीनियर फिजियोथैरेपिस्ट), जा. पी. के. कुच्छल (जनरत फिजिशियन), डाइटीशियन ऋतु चान्दना ब्यूटी, स्किन, सेपर कंसलटेन्ट श्रीमति आकाशा चान्दना मैनेजिंग डायरकटर सरेखा चान्दना ने निःशुल्क प्ररामर्श दिया। शिविर में लगभग 200 मरीजों की जाँच की गई।. ) सहयोग में देवभूमि फार्मेसिस्टों, वासुधैव ‘कुटुम्वकार जनहित कॉउडशन स्वं के के विद्यार्थियां, वॉलंटियर निधि का सहयोग रहा।