हल्द्वानी में आज भी रहेगी बिजली बधित -पड़े खबर

हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण कार्य के चलते 19 जुलाई 2024 को स्टेडियम सरस मार्केट के पास वृक्षों का कटान किया जाना था उसके स्थान पर अब दिनांक 20 जुलाई 2024 को शनिवार के दिन लौपिग कर कटान कार्य किया जाएगा।

दिनांक 20 जुलाई 2024 को रामपुर रोड पर शटडाउन दिया जाना था उसको परिवर्तित कर 19 जुलाई 2024 को कार्य किया जाएगा 19 जुलाई 2024 को फुलचौड फीडर से बजरंग एसोसिएट के पास 11 kv का तार खोलना एवं एवं शटडाउन की आवश्यकता प्रातः 10 से साइन 3:00 बजे तक होगी।

वहां पर विद्युत विभाग के द्वारा पोल शिफ्ट किए जाने हैं जो की सड़क के बीच में आ रहे हैं और जान माल के लिए खतरा बने हैं उसी दिन वृक्षों के कटान कार्य के साथ ही पोल शिफ्टिंग भी की जा सकती है।

1-दिनांक 19 जुलाई 2024 को फुलचौड फीडर से- बजरंग एसोसिएट के पास 11 kv का तार खोलना प्रातः 10 से 3 बजे तक।

2-दिनांक 20 जुलाई 2024 को सरस मार्केट के पास तार खोलने व शटडाउन प्रातः 9:00 से 2:00 बजे तक।

webtik-promo

Related Articles