हल्द्वानी- नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बंद कराए अवैध तबेले, गंदगी देख काटे हजारों के चालान

हल्द्वानी में हाल की मूसलाधार बारिश के कारण उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने के लिए नगर निगम सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उजाला नगर और मछली बाजार जैसे स्थानों पर विशेष ध्यान दिया गया, जहां जलभराव और गंदगी की समस्याएं अधिक थीं।मछली बाजार के पास सड़क पर तबेले के संचालन के कारण नालियों में गंदगी बहाई जा रही थी, जिससे नालियां जाम हो गईं। मुख्य नगर आयुक्त ने इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्तियों पर प्रति व्यक्ति ₹20,000 का जुर्माना लगाया और उनसे शपथ पत्र लिया कि वे दोबारा सड़क पर तबेले का संचालन नहीं करेंगे।ऋचा सिंह ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के अपने मिशन को दोहराते हुए नागरिकों से अपील की है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें, ताकि हल्द्वानी को “क्लीन एंड ग्रीन” शहर बनाया जा सके। यह पहल नागरिक जागरूकता और सामुदायिक सहयोग का अच्छा उदाहरण है।

webtik-promo

Related Articles