हल्द्वानी -ग्रामीणों ने किया चोरगलिया टूटी सड़क को ठीक करने के लिए प्रदर्शन
हल्द्वानी। चोरगलिया रेलवे क्रासिंग के पास टूटी चोरगलिया रोड को ठीक करने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेसी नेता हरेन्द्र क्वीरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान हरेन्द्र क्वीरा ने कहा कि जल्द सड़क को ठीक नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। गौरातलब है कि बीती 15 सितंबर को चोरगलिया रोड का करीब 200 मीटर हिस्सा गौला नदी में समा गया था। ऐसी स्थिति में यहां रोड की चौड़ाई 40 फीट से घटकर करीब 20 फीट रह गई है। इसके बाद से यहां वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू कर दी गई। जिसके चलते रोज गौलापार-वनभूलपुरा की तरफ लंबा जाम लग रहा है। जाम के चलते कई बार वाहन रेलवे क्रॉसिंग पर ही घंटों खड़े हो जा रहे हैं। ऐसे में ट्रेन आने पर दुर्घटना की आशंका लगातार बनी रहती है। क्षेत्रवासी इस पर हैरत जता रहे हैं कि सड़क को दुरुस्त करने के लिए दो माह गुजरने के बाद भी कोई ठोस अगला कदम नहीं उठाए गए।