सेल्फी लेते समय महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत
पिथौरागढ़। मटेला में सेल्फी लेते समय महिला की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। एसडीआरएफ ने उसका शव बरामद कर लिया है। शव पुलिस को कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात रुड़की, हरिद्वार निवासी सोनल अपने पति के साथ पिथौरागढ़ घूमने के लिए आई थी। यहां मटेला क्षेत्र में पहाड़ी पर अपने पति के साथ सेल्फी लेने के दौरान वह अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गयी।
बताया जा रहा है कि उसका पति भी पहाड़ी से नीचे उतर कर रास्ता भटक गया। इसकी सूचना पाकर एसडीआरएफ पिथौरागढ़ की टीम अपर उपनिरीक्षक महिपाल सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंची और खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाकर उसका शव बाहर निकाला। उसके शव को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। साथ ही महिला के पति को भी निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।