सीएम धामी ने किया SCERT भवन का लोकार्पण, बोर्ड परीक्षा में अच्छे रिजल्ट वाले स्कूलों को भी किया सम्मानित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षा विभाग के तहत जिस SCERT भवन का शिलान्यास किया था। उसका लोकार्पण भी कर दिया गया है। एससीईआरटी के नए भवन से ही सीएम धामी ने सीएसआर फंड के तहत 442 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की सौगात भी दी है।
सीएम धामी ने बुधवार को SCERT भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट देने वाले स्कूलों और छात्रों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से भी सम्मानित किया है। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि 30 करोड़ की लागत से SCERT का नया भवन बना है।
SCERT का अपना भवन बनाने वाला उत्तराखंड 8वां राज्य
बता दें कि उत्तराखंड 8वां राज्य है जिसने SCERT का अपना भवन बनाया है। शिक्षा महानिदेशक का कहना है कि जो भी शिक्षक SCERT में ट्रेनिंग करने के लिए पहुंचेंगे उनके लिए भी रहने की व्यवस्था SCERT भवन में ही की गई है। वहीं सीएम धामी का कहना है कि शिक्षा उत्थान के लिए भी काम होंगे सरकार उनको प्राथमिकता से करेगी