सारथी फाउंडेशन समिति ने बाबा नीब करोली महाराज जी के कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रसाद वितरण किया
आज दिनांक 15 जून 2024 शनिवार को सारथी फाउंडेशन समिति ने बाबा नीब करोली महाराज जी के कैंची धाम के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रसाद वितरण का कार्य शिव मंदिर नियर मां जगदम्बा बैंक्विट हाल मुखानी रोड हलद्वानी पर किया गया।
आज के इस प्रसाद वितरण मै सैकड़ों बाबा के भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण कर अपनी सुख शांति का बाबा से आशिर्बाद लिया।
संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त द्वारा सभी के सहयोग के लिए आभार प्रकट कर सभी को शुभकामनाएं दी,
संस्था के समन्वयक ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा संचालन किया गया,
संस्था के पदाधिकारियों एवं सम्मानित जनों द्वारा बाबा के जयकारे लगाकर सबके सुख समृद्धि सुखी जीवन की कामना करी,
आये हुए अतिथियों ने बाबा जी का प्रसाद ग्रहण किया जिसमें उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री दीपक मेहरा, व्यापार मंडल प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह अधिकारी, कर्नल आलोक पाण्डे, पूर्व प्रधान मुकुल बलूटिया,भूवन जोशी, समाजसेवी लीला कांडपाल,पंकज पन्त,राशी जैन,भाशू जोशी, जगदीश आर्या,
महमूद हसन बंजारा,रवी दुर्गापाल सहित सैकड़ों लोगों ने उपस्थित
रहकर प्रसाद ग्रहण किया,
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी,कमल जोशी, उमेश सैनी, दीक्षा पंत पांडे,हेमा जोशी,पूजा पंत, बबिता टकवाल,गीता बेलवाल,रमा जोशी,भावना पांडे,रंजना जोशी,सोना तिवारी,कौशल्या जोशी,केतन जायसवाल,जय प्रकाश,कृतिका पांडे,विवेक पंत,जिज्ञासा जोशी,युगल मेलकानी,अजय कुमार जोशी,हरीश जोशी,ललित,संजय,पवन,छोटू, कैलाश जोशी आदि ने सहाभागिता की।
विशेष कार्य- प्रसाद वितरण समापन होने के बाद सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर वहां हुए कुंडे को उठाया और सफाई की साथ ही साथ कूड़ा ना करने का संदेश दिया,