सतपुली में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरने से बाइक सवार की मौत


पौड़ी के थाना सतपुली क्षेत्रान्तर्गत मल्ली में बाइक गहरी खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में बाइक सवार मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ में कड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला। एसडीआरएफ ने शव को स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को बुधवार देर रात 11.10 बजे जानकारी मिली की सतपुली कोटद्वार रोड में मल्ली नामक स्थान पर एक मोटरसाइकिल (यूके 12ए 7869) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना पर पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई और मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
एसडीआरएफ 100 मीटर नीचे खाई में जाकर बाइक सवार तक पहुंची। लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। एसडीआरएफ शव को रोड तक लाई। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान विनोद कुमार पुत्र रामचंद्र मंमगाई, उम्र 49, निवासी- विकास मोहल्ला सतपुली के रूप में हुई है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

webtik-promo

Related Articles