वोमेस क्लब ऑफ उत्तराखण्ड के द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य में रामपुर रोड स्थित शकुंतलम बैंकट हाल में डांडिया रास का आयोजन

हल्द्वानी, । वोमेस क्लब ऑफ उत्तराखण्ड के द्वारा नवरात्रों के उपलक्ष्य में आज यहां रामपुर रोड स्थित शकुंतलम बैंकट हाल में डांडिया रास का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चियों से लेकर 65 वर्ष की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। डांडिया की खनक पर जमकर थिरकी महिलाओं ने कार्यक्रम में समां बांध कर, दर्शकों की खूब तालिया बटोरी।

कार्यक्रम की शुभारम्भ मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया एवं भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद प्रमोद तोलिया, ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। तद्पश्चात दीपक की जगमग के बीच मां दुर्गा की आरती से कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद कार्यक्रम में रंग-बिरंगे परिधानों में सजी संवरी बालिका युवती और महिलाओं ने चमकीली रोशनी के बीच डांडिया का प्रस्तुतिकारण किया। राजस्थानी नृत्य रंगीलो मारो ढोलना और गुजराती नृत्य छोगाडा, नगाड़े संग ढोल बाजे, घूमर आदि मनमोहक रहे। युवक, युवतियों, महिलाओं और बच्चों के साथ विकलांग बच्चे भी झूमते दिखाई दिए।

कार्यक्रम में डांडिया क्वीन सपना जोशी और शिवानी को चुना गया। इसके साथ ही मिस डांडिया अंजली तरागी, बेस्ट कपल राजेंद्र चौहान-रजनी चौहान, बेस्ट डांडिया कपल किरन-जगन्नाथ कश्यप, बेस्ट ड्रेस सुमित मर्ताेलिया और बेस्ट ग्रुप में डिवाइन फिटनेस चुने गए। साथ ही लकी ड्रा के विजेता डा0 अंकिता चांदना और पूजा त्रिपाठी रही। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जायेगा। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार किए गए उत्पादों के स्टाल भी लगाये गए थे।

मुख्यअतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने नवरात्रे पर्व की सभी को बधाई देते हुए इस कार्यक्रम के लिए आयोजकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। डांडिया रास की आयोजक मोनिका शर्मा और अंजलि तिवारी ने मुख्यअतिथि एवं सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की एंकर अक्की मेहता द्वारा किया गया। डांडिया प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में अंशिल वर्मा, यंश जायसवाल शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से अतिथि के रूप में रॉयल कम्प्यूटर के स्वामी नदीम खान, पीयू पुनिया, डॉ0 ममता कुमार, एस्कोटा कम्पनी प्रबंधक शामिल रहे। जबकि एकता रौतेला, ममता बगड़वाल, रवनीत सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Dandiya Queen-
1st ,51 Sapna
2nd,shivani kulshrestha
3rd akansha tiwari
Miss Dandiya – Anjali 159
Best dance – Ravneet

Best hair style- ankita Bisth
Best jewellery. Himanshi & Beena 59 60
Best attire-Sumit martolia
Dandiya kids 1st,2nd. -Male ojasvin. Female misthi & pehal
Dandiya king 5 Mohan Singh
Dandiya couple
1st, 111
2nd, 46
3rd 50

webtik-promo

Related Articles