वायरल वीडियो का SSP NAINITAL ने लिया तत्काल संज्ञान,आरोपी पुलिस गिरफ्त में, वाहन जफ़्त

एसएसपी नैनीताल का ऐसे हुड़दंगियों को स्पष्ट सन्देश अराजकता बर्दाश्त नहीं

हल्द्वानी शहर में कल रात्रि को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वायरल वीडियो के मामले का श्री प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान लेकर FIR पंजीकृत किया गया है। दोनों वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है।
सभी आरोपियों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी नैनीताल का ऐसे हुड़दंगियों को स्पष्ट सन्देश है कि इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

एफआईआर नंबर 307/24 u/s 78/79/126(2) 3(5)BNS

1.नरेंद्र बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट निवासी पंचायत घर कालीपुर रामपुर रोड हल्द्वानी,
2.रोहित पुत्र विनोद कुमार तिवारी निवासी उपरोक्त,
3.पंकज पुत्र राम सिंह रावत निवासी धानमिल फ्रेंड्स कॉलोनी हल्द्वानी,
4.अमन कपूर पुत्र महेश कपूर निवासी तीनपानी बायपास शिव कुंज बिहार बरेली रोड हल्द्वानी

webtik-promo

Related Articles