रुद्रप्रयाग में डोलिया देवी के पास NH पर गिरे भारी भरकम बोल्डर, यातायात बाधित


उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। रुद्रप्रयाग के चौकी फाटा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित डोलिया देवी के पास हाईवे पर भारी भरकम बोल्डर और पत्थर आ गिरे। गनीमत ये रही की उस समय हाईवे से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। बोल्डर गिरने से फिलहाल यातायात बाधित हो गया है।

सूचना पर पुलिस की टीम मौके और सम्बन्धित कार्यदायी संस्था मौके पर पहुंच गई है। जेसीबी की मदद से मार्ग खोलेने के प्रयास जारी हैं। चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मार्ग से आने-जाने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया जा रहा है।

webtik-promo

Related Articles