राहुल गांधी के बयान पर बोले कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, उन्होंने पद की गरिमा की उड़ा दी धज्जियां
राहुल गांधी के बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी का बयान देश और हिन्दू समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने बयान से नेता प्रतिपक्ष की गरिमा को तार-तार करने का काम किया है।
राहुल गांधी के द्वारा सदन में दिए गए बयान पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में नेता प्रतिपक्ष के बयान की भाजपा कड़ी निंदा करती है। राहुल गांधी ने नेता प्रतिपक्ष की गरिमा को तार-तार करने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से तुष्टिकरण की राजनीति करने का काम किया है।
राहुल गांधी की भाषा दिखाती है कि कांग्रेस मानसिकता है नकारात्मक
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राहुल गांधी की भाषा दिखाती है कि कांग्रेस मानसिकता नकारात्मक है। कांग्रेस के मन में आज भी भगवान श्री राम के प्रति आदर का भाव नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान शिव और गुरु नानक देव के चित्र को सदन में दिखाकर टेबल पर फेंकने का काम राहुल गांधी ने किया है। 349 की धारा 12 में प्रावधान है कि किसी भी चित्र या झंडे को आप प्रदर्शित नहीं कर सकते हैं।
राहुल गांधी ने पद की गरिमा की उड़ा दी धज्जियां
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हर कदम पर राहुल गांधी ने झूठ का पुलिंदा खड़ा किया है। देश और देशवासियों के लिए कांग्रेस को कुछ नहीं करना है। कांग्रेस को सिर्फ हिंदू और हिंदू समाज के प्रति सिर्फ घृणा फैलानी है। राहुल गांधी को पहली बार नेता प्रतिपक्ष बनने का मौका मिला और उसी में उन्होंने उस पद की गरिमा की धज्जियां उड़ा दी।