राजस्व विभाग कमीशन का आडियो वायरल होने के बाद आया एक्शन में

रुद्रपुर। पांच हजार रुपए का चेक पर 3 हजार रुपए का कमीशन मांगने का वायरल आडियो के बाद राजस्व विभाग हरकत में आया और कमीशन मांगने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई को ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर सौंपी। पुलिस ने तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
बता दें कि मुख्यमंत्री राहत कोष से स्वीकृत 5 हजार रुपए का चेक पर 3 हजार रुपए कमीशन मांगने वाले वायरल आडियो ने प्रदेश में ऐसा भूचाल मचा दिया कि राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने ट्रांजिट कैंप पुलिस को तहरीर सौंपी। तहरीर में कहा कि सोशल मीडिया एवं विभिन्न माध्यमों में एक आँडियो वायरल हो रही है जिसमें कथित रुप से जावेद नाम का एक व्यक्ति, भगवान दास नाम के व्यक्ति को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लाभार्थी को सहायतार्थ आवांटित हुए 5 हजार रुपये के चेक के भुगतान के एवज में कमीशन के रुप में 3 हजार रुपये की मांग कर रहा है। भविष्य में 20 हजार रुपये का अन्य चेक दिलाने की भी बात कर रहा है। आडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर विभिन्न माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है। जिससे जिला प्रशासन व सरकार की छवि धूमिल हो रही है। आशंका है कि इस प्रकार की गतिविधि को किसी गिरोह द्वारा संचालित किया जा रहा है। तहरीर में इस सम्बन्ध में दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर भारत सिंह ने बताया कि राजस्व विभाग के उप निरीक्षक प्रकाश रावत रुद्रपुर की ओर से तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है

