मोदी चुने गए नेता बीजेपी एवं NDA के नेता

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी चुने गए नेता बीजेपी एवं NDA के नेता, समूचा NDA रहा उपस्थित। राजनाथ सिंह ने रखा प्रस्ताव, अमित शाह, गडकरी, HD कुमारस्वामी, चंद्रबाबू नायडू व नीतीश कुमार सहित घटक दल के अन्य नेताओं ने किया अनुमोदन। नायडू व नीतीश मोदी के साथ मंच पर रहे मौजूद। 60 वर्ष बाद लगातार तीसरी बार पीएम बनने का रिकार्ड बनायेंगी मोदी। 09 जून को शपथ के साथ शुरू करेंगे मोदी नई पारी की शुरुवात। सीएम धामी समेत भाजपा शासित प्रदेशों के सीएम भी समारोह में रहे उपस्थित।

webtik-promo

Related Articles