पैंशन योजना में ढिलाई पर जिलाधिकारी ने लगाई फटकार
समाज कल्याण विभाग के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश, योजनाओं के लाभार्थियों को मिले समयबद्ध सहायता
देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को जिला समाज कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सर्वे चौक स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे पहुंचे जिलाधिकारी ने पेंशन सहित अन्य सामाजिक योजनाओं के आवेदन की प्रगति की समीक्षा की और लंबित मामलों पर गहरी नाराजगी जताई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेंशन सहित किसी भी योजना के आवेदन सात दिन से अधिक लंबित न रहें। अगर किसी भी आवेदन का निस्तारण समय पर नहीं होता है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी आवेदकों को उनकी समस्याओं का समयबद्ध समाधान मिलना चाहिए, और यदि किसी आवेदन में कोई कमी है, तो उसे तत्काल आवेदक को सूचित किया जाए। जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग में पेंशन के 15 से 18 दिन से लंबित आवेदनों पर नाराजगी जाहिर की और इन्हें एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव में अनियमितता पर भी असंतोष व्यक्त किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभिलेखों का सही और व्यवस्थित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, पीएम अनुसूचित जाति अनुदान ऋण योजना और अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्तर के कार्यालयों की मॉनिटरिंग बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि हर योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों तक सही समय पर पहुंचे। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि ऑफलाइन प्राप्त आवेदनों पर प्राप्ति तिथि अंकित की जाए और सभी संबंधित अभिलेखों का समुचित विवरण दर्ज हो। इस निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी और जिला समाज कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।