देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, 47 को नोटिस जारी

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

देहरादून में पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अमेरिका और कनाडा के लोगों से ठगी कर रहे एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि 47 कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़

देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है और तीन आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि 47 कर्मचारियों को नोटिस दिए गए हैं। पुलिस ने मौके से 48 मॉनिटर, सीपीयू आदि बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि विदेशी लोगों से फ्लाइट बुक कराने के नाम पर आरोपी ठगी करते थे। आरोपियों के खाते से लाखों डॉलर का लेनदेन भी मिला है।

कॉल सेंटर के मालिक की गिरफ्तारी की हो रही कोशिश

पुलिस ने बताया कि कॉल सेंटर का मालिक दिल्ली में रहता है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को कैनाल रोड पर बचत स्टोर बिल्डिंग के तृतीय तल पर एक अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाए जाने की सूचना मिली थी। जहां से लोगों से फ्लाइट बुक कराने के नाम पर ठगी की जा रही थी।

तीन पर मुकदमा हुआ दर्ज

सूचना मिलने पर पुलिस ने एसओ राजपुर पीडी भट्ट के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया और मौके पर पहुंची। जब पीसीएम वर्ल्डवाइड फ्लाइट लिमिटेड पर दबिश दी गई तो देखा कि यहां पर 65 केबिन बने हुए थे। जिनमें कई युवक और युवतियां लोगों से डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांग रहे थे। पुलिस ने विकास उर्फ फिलिप, मोहम्मद मोनिश उर्फ जॉन और मन्नू यादव उर्फ रॉब को हिरासत में लिया। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

webtik-promo

Related Articles