झोलाछाप व फर्जी ठग डॉक्टर से रहें सावधान
हल्द्वानी। आजकल बड़े-बड़े बहुरंगी विज्ञापन देकर कुछ झोलाछाप व फर्जी डॉक्टर बचने के लिए गांव व कस्बों की ओर अपनी दुकान चला रहे हैं। ऐसे फर्जी ठग, क्लीनिक चलाने वालों के खिलाफ प्रशासन को संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
कमलुवागांजा में मदर नेचर क्लीनिक के नाम से धंधा रहे तथाकथित ने पहले एक न्यूज पोर्टल को झांसे में लेकर उससे अपना विज्ञापन डिजाइन करवाया। फिर न्यूनतम धनराशि पर लगाने की बात कही। अब तथाकथित ठग के पास विज्ञापन व डिजाइन के पैसे देने की जुगत तक नहीं है। लगता है दो हजार रुपए जुटाने के लिए अब उसे कटोरा हाथ में लेना पड़ सकता है। न्यूज पोर्टल वालों का कहना है कि वह तथाकथित क्लीनिक वाले की जांच पड़ताल करवाने के साथ उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगा। ताकि ऐसे ठगों व फर्जी लोग के झांसे में कोई न सके।