कालाढूंगी- नैनीताल सड़क पर पेड़ गिरने से मार्ग बाधित

कालाढूंगी- नैनीताल सड़क में भारी मलबा आने और पेड़ गिरने से मार्ग बाधित हो गया है। वहीं सूर्यां नाले में भारी पानी आने से पुलिस ने यातायात बन्द कर दिया है। प्रशासन ने भारी बारिश के चलते नदी और नालों के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही खतरे की जद में आए घरों को खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस प्रशासन अलर्ट
वहीं दूसरी तरफ नदी और नालों में भी पानी बढ़ने लगा है। एसएसपी प्रहलाद मीणा का कहना है कि मौसम विभाग के अलर्ट के चलते सभी पुलिस थानों व चौकियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। हाईवे या जिला मार्ग में बीच से निकलने वाले बरसाती नाले या रपटों पर पुलिस को तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। एसडीआरएफ भी रिजर्व में रखी गयी है। बाढ़ चौकिया में सेटेलाइट फोन लगा दिए गए हैं। इसके अलावा राहत बचाव कार्य के लिए भी सभी टीमें तैयार हैं

webtik-promo

Related Articles