उत्तराखंड में बढ़ी ठिठुरन, आने वाले दिनों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
उत्तराखंड में मानसून की विदाई के बाद से ही मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि उच्च पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी से पहाड़ी क्षेत्रों में ठिठुरन बढ़ गई है। जबकि मैदानी इलाकों में भी अब गुलाबी ठंड का एहसास होने लगा है। जबकि कुछ-कुछ इलाकों में आंशिक बादल भी मंडरा रहे हैं।
आने वाले दिनों में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक उत्तराखंड का मौसन शुष्क बना रहने का अनुमान है। अगले कुछ दिनों में पारे में गिरावट आने से ठंड बढ़ेगी। बात करें पर्वतीय क्षेत्रों की तो ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। जबकि निचले पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड ने दस्तक दे दी है।
मैदानी इलाकों में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां बीते कुछ समय से मौसम शुष्क बना हुआ है तो वहीं अब गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। लोगों ने हल्के गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। सुबह-शाम ठंड होने से मौसम अच्छा हो गया है। बीते दो दिनों से देहरादून में शाम को बादल भी मंडरा रहे हैं। जिस कारण तापमान में गिरावट आ गई है।
बच्चे और बुजुर्गों को सेहत का ख्याल रखने की सलाह
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि उत्तराखंड में कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहेगा। बिक्रम सिंह ने कहा है कि अगले कुछ दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी। बदलते मौसम को लेकर उन्होंने बच्चे और बुजुर्गों को सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी है