इस जिले में भारी बारिश के चलते 5 जुलाई को अवकाश घोषित

नैनीताल जिले में कल 05-07-2024 को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, DM नैनीताल ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया है, मौसम विभाग के अनुसार कल नैनीताल जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की गई है। जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को भी कहा गया है।

जारी आदेश के मुताबिक

भारत मौसम विभाग, देहरादून से आज दिनांक 04 जुलाई, 2024 को अपरान्ह 02:00 बजे जारी

पूर्वानुमान के अनुसार दिनॉक 05.07.2024 एवं दिनांक 06.07.2024 को जनपद नैनीताल में कुछ जगह पर बहुत

वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र

दौर (रेड एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं

मैदानी) क्षेत्रों में कहीं-कहीं वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों / नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह

आने की सम्भावना है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दिनांक 05.07.2024 (शुक्रवार)

को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित

समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के

आदेश पारित किये जाते हैं।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी / एलर्ट को देखते हुए दिनांक 05.07.2024 (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आगनवाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे।

विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Ad
webtik-promo

Related Articles