आचार संहिता में अवैध शराब को लगा रहा था पार, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार



चमोली। आचार संहिता में अवैध शराब को लगा रहा था पार, चमोली पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार। 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए 01 अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं और वाहन को सीज कर दिया हैं। आगामी विधान सभा उप चुनाव में आदर्श आचार संहिता बनाये रखने हेतु चमोली पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जारी है। इसी क्रम में आज कोतवाली जोशीमठ पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक पिकअप वाहन में सब्जी की पेटीयों की आड़ में मलारी की तरफ अबैध अंग्रेजी शराब परिवहन की जा रही है। सूचना पर पुलिस द्वारा सुराईथोटा बाजार के आगे लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त देवेंद्र कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी ग्राम-सैफपुर खादर थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 32वर्ष को वाहन संख्या यूके -08-सीबी -5296 (पिकअप) में 18 पेटी (McDowell’sNo1 Whisky) व 08 पेटी (Royal Stag Whisky) मार्का अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध कोतवाली जोशीमठ पर मु0अ0सं0-18/2024, धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

webtik-promo

Related Articles