अगले तीन घंटे इन जिलों के लिए भारी, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए भारी बारिश के साथ-साथ गरज और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. इसके साथ ही संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की है.
मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों ने इन सभी जिलों के लिए अगले तीन घंटे भारी बताये हैं. भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना जताई है.
अगले तीन घंटे भारी
मौसम विभाग के निदेशक के पूर्वानुमान के अनुसार अगले तीन घंटे इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने लोगों से नदी-नालों के पास जाने से बचने को कहा है. इसके साथ ही लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.

