हरेला पर पर मंडी परिसर में हुआ वृक्षारोपण
उत्तराखंड के लोक पर हरियाली का प्रत्येक हरेला पर पर मंडी परिसर में हुआ वृक्षारोपण के अवसर पर कि उत्पादन मंडी समिति हल्द्वानी के मंडी परिषद में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया हरेला के पर्व पर
मुख्य रूप से मंडी बोर्ड के प्रबंधक निदेशक बीएस चालान की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया वहीं प्रबंधक द्वारा पेड़ों की निरंतर देखभाल सिंचाई उदय आदि करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया साथ ही पर्यावरण के संतुलन के लिए भी समय-समय पर स्वयं के साथ-साथ क्षेत्र के कृषकों के माध्यम से वृक्षण ऊपर का कार्यक्रम कराए जाने के लिए भी प्रबंधन
ने लोगों को प्रेरित किया वहीं मंडी क्षेत्र गोलापुर के विभिन्न स्थलों के लिए प्रबंधक निर्देशक के द्वारा परीक्षणों पर कार्य हेतु विभिन्न प्रजातियां वाला अनार कटहल अर्जुन नींबू जामुन आदि के 500 पेड़ मंडी परिषद के कृषकों को निशुल्क वितरण भी किए गए वही इस मौके पर मंडी समिति के सचिव श्री दिग्विजय सिंह देव एवं अन्य कार्मिक भवन नाथ गोस्वामी संतोष कुमार दनपन पंकज वर्मा एल वर्मा गणेश त्रिपाठी हम त्रिपाठी मदन नाथ गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।