सीएम धामी ने सुना पीएम मोदी के मन की बात का 115वां संस्करण, लोगों से की ये अपील

सीएम धामी ने सुना पीएम मोदी के मन की बात का 115वां संस्करण, लोगों से की ये अपील

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आईएसबीटी में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 115वां संस्करण सुना. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने, नागरिकों को एकजुट करने और विभिन्न विषयों पर जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

सीएम ने प्रदेशवासियों से की स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करने की अपील

सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी ने त्योहारों के समय में ‘वोकल फॉर लोकल’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए स्थानीय दुकानदारों से खरीदारी करने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने डिजिटल फ्रॉड के प्रति भी लोगों को जागरूक रहने की अपील की है. सीएम ने कहा पिछले एक दशक में भारत में डिजिटल क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति आई है, ऐसे में हम सभी को साइबर स्कैम के विरुद्ध सतर्क और संगठित होकर कदम उठाने की आवश्यकता है.

राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन पर करें कॉल : CM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आप सभी प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि यदि आप के पास भी डिजिटल अरेस्ट या फ्रॉड से सम्बंधित कोई कॉल आए तो आप घबराएं नहीं बल्कि राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें. इसके साथ ही www.cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें

webtik-promo

Related Articles