सीएम धामी ने ऐसे मनाया करवाचौथ, पत्नी गीता ने चांद का दीदार कर खोला व्रत, देखें तस्वीरें
देशभर में कल करवाचौथ धूमधाम से बनाया गया. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ करवाचौथ सेलिब्रेट किया. इस दौरान सीएम धामी ने प्रदेश की सभी महिलाओं को करवाचौथ की शुभकामनाएं दी.
रविवार को देश के अलग-अलग हिस्सों से चांद को अर्घ्य देते हुए सुहागिन महिलाओं ने अपना व्रत तोड़ा. वहीं राजनीतिक दिग्गजों ने भी अपने परिवार के साथ करवा चौथ मनाया. जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सभी सुहागिन महिलाओं को करवा चौथ के पावन पर्व की हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रेम और अखंड सौभाग्य के महापर्व करवा चौथ पर प्रदेश में अनेक माताओं और बहनों ने अपने पति की दीर्घायु, आरोग्यपूर्ण एवं समृद्ध जीवन के लिए निर्जला व्रत रखा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं त्याग और समर्पण की प्रतिमूर्ति मातृशक्ति को सादर नमन करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि सभी की मनोकामनाएं पूरी हों.