श्रीनगर में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में गिरा मैक्स वाहन, तीन की मौत
श्रीनगर से बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. कीर्तिनगर में एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक घायल बताया जा रहा है.
हादसा बुधवार शाम करीब पांच बजे के आस पास का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पैंडुला-मैखंडी मोटर मार्ग पर सेमला और काटल के बीच मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसा इतना भयावह था कि वाहन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
वाहन में बैठा एक यात्री घायल बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू टीम ने घायल को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है