शासन में बड़ा फेरबदल, कार्यवाहक DGP समेत दो IPS के किए ट्रांसफर, आदेश जारी

two IPS officers including acting DGP transferred

उत्तराखण्ड पुलिस को अपना नया मुखिया मिल गया है. दीपम सेठ को डीजीपी पद की जिम्मेदारी देने के बाद शासन ने कार्यवाहक डीजीपी पद से अभिनव कुमार को अवमुक्त कर जेल विभाग की जिम्मेदारी दी है. जिसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं.

कार्यवाहक DGP समेत दो IPS के किए ट्रांसफर

बता दें एडीजी अभिनव कुमार को जेल विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है. अभिनव कुमार को एडीजी जेल बनाया गया है. इसके अलावा विमला गुंज्याल को आईजी विजिलेंस बनाया गया है. जबकि एसएसपी विजिलेंस रहे धीरेंद्र गुंज्याल को आईजी विजिलेंस के पद से हटाते हुए बाध्य प्रतीक्षा में रखा है.

two IPS officers including acting DGP transferred

webtik-promo

Related Articles